दुबई, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जारी हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैंकिंग में वनडे गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। जसप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में 11.26 की औसत से कुल 15 विकेट लिए। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए 5-0 से जीत हासिल की थी।
आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, वनडे गेंदबाजों की सूची में बुमराह ने अपने करियर की सबसे अच्छी चौथी रैंक हासिल की है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड पहले, साथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क तीसरे स्थान पर हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
भारत के 23 वर्षीय गेंदबाज बुमराह ने इस साल जून में इसी रैंकिंग में 24वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतकर सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया।
