Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सिर्फ 21 वनडे मैचों में ही ICC रैकिंग के टॉप 5 गेंदबाजों में हुए शामिल

दुबई, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जारी हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैंकिंग में वनडे गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। जसप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई

Advertisement
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 04, 2017 • 09:00 PM

दुबई, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जारी हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैंकिंग में वनडे गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। जसप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में 11.26 की औसत से कुल 15 विकेट लिए। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए 5-0 से जीत हासिल की थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 04, 2017 • 09:00 PM

आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, वनडे गेंदबाजों की सूची में बुमराह ने अपने करियर की सबसे अच्छी चौथी रैंक हासिल की है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड पहले, साथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क तीसरे स्थान पर हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Trending

भारत के 23 वर्षीय गेंदबाज बुमराह ने इस साल जून में इसी रैंकिंग में 24वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतकर सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया। 

इस रैंकिंग में भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल भी ऊपर उठते हुए 20वें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चार मैच छह विकेट लिए हैं। 

इसके अलावा, हार्दिक पांड्या भी दो स्थान ऊपर उठकर 61वें और कुलदीप यादव 21 स्थान ऊपर उठकर 89वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युजवेंद्र चहल ने भी 55 स्थान ऊपर उठते हुए 99वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

बल्लेबाजी रैंकिग में कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 330 रन बनाए। इसमें पांचवें मैच में उनकी ओर से खेली गई नाबाद 110 रनों की पारी भी शामिल है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

यहां देखें आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप 10 गेंदबाज

Advertisement

TAGS
Advertisement