गॉल (श्रीलंका), 25 जुलाई | पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट कई कारणों से विवादों से घिरा रहा है। पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले का इस्तीफा वो भी कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव के बाद और इसके बाद मुख्य कोच के चयन के लिए नाटकीय घटनाक्रम ने भारत को अलग दौर में पहुंचा दिया। अब नए मुख्य कोच रवि शास्त्री दो दूसरी बार ड्रेसिंग रूम में वापसी कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को जीतकर अपनी नंबर एक वरीयता को बरकरार रखने का प्रयास करेंगी। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
यह वही जगह से जहां से भारत ने अपनी नंबर-1 टीम बनने के सफर की शुरुआत की थी। नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 2015 के दौरे पर अपना पहला मैच इसी मैदान पर हार गई थी लेकिन उसके बाद टीम ने जिस तरह से शानदार वापसी की उसे पूरी दुनिया ने देखा।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
यहां से भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात पर मात दी। तब के युवा कप्तान कोहली ने टीम को टेस्ट में शीर्ष टीम बना कर वो गदा दोबारा हासिल की जो महेंद्र सिंह धौनी ने पहली बार टीम को दिलाई थी। अब कोहली एक परिपक्व कप्तान बनकर दोबारा वहीं आए हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।