Advertisement

पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को कोहली ने दी टीम में जगह, पांड्या, जडेजा बाहर

गॉल (श्रीलंका), 25 जुलाई | पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट कई कारणों से विवादों से घिरा रहा है। पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले का इस्तीफा वो भी कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव के बाद और इसके बाद मुख्य कोच

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2017 • 03:44 PM

गॉल (श्रीलंका), 25 जुलाई | पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट कई कारणों से विवादों से घिरा रहा है। पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले का इस्तीफा वो भी कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव के बाद और इसके बाद मुख्य कोच के चयन के लिए नाटकीय घटनाक्रम ने भारत को अलग दौर में पहुंचा दिया। अब नए मुख्य कोच रवि शास्त्री दो दूसरी बार ड्रेसिंग रूम में वापसी कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को जीतकर अपनी नंबर एक वरीयता को बरकरार रखने का प्रयास करेंगी। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2017 • 03:44 PM

यह वही जगह से जहां से भारत ने अपनी नंबर-1 टीम बनने के सफर की शुरुआत की थी। नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 2015 के दौरे पर अपना पहला मैच इसी मैदान पर हार गई थी लेकिन उसके बाद टीम ने जिस तरह से शानदार वापसी की उसे पूरी दुनिया ने देखा। 

Trending

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

यहां से भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात पर मात दी। तब के युवा कप्तान कोहली ने टीम को टेस्ट में शीर्ष टीम बना कर वो गदा दोबारा हासिल की जो महेंद्र सिंह धौनी ने पहली बार टीम को दिलाई थी। अब कोहली एक परिपक्व कप्तान बनकर दोबारा वहीं आए हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।

आगे क्लिक करके जानें टीमें (संभावित) : ►

 

2015 के उस दौरे पर शास्त्री टीम निदेशक के तौर पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद उन्होंने टीम को मजबूती से संभाला था और नई ऊर्जा का संचार करते हुए टीम को बाकी दो टेस्ट मैच जीताकर 2-1 से जीत दिलाई। अब भारत की कोशिश खेल के लंबे प्रारूप में अपने प्रभुत्व को कायम रखने की है, जिसका उसमें माद्दा भी है। टीम की बल्लेबाजी गहरी और मौजूदा दौर में टेस्ट के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

कोहली का बल्ला रन मशीन की तरह रन उगल रहा है। वहीं टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा पिछले पूरे सत्र में चुपचाप अपना काम करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा करते चले गए और कब टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने कप्तान को पीछे छोड़ गए किसी को भनक तक नहीं लगी। 

उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में उन्होंने खूब रन बनाए। टेस्ट में वह हमेशा टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। रोहित शर्मा को टीम में चुना गया है और पूरी संभावना है कि वह अंतिम एकादश में जगह बना पाने में सफल हुए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

आगे क्लिक करके जानें टीमें (संभावित) : ►

 

दौरे की शुरुआत से पहले भारत को हालांकि एक बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट से वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुखार के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे। दौरे से पहले मुरली विजय भी चोट के कारण टीम के साथ नहीं हैं। 

ऐसे में अभिनव मुकुंद और शिखर धवन के पारी की शुरुआत करने की पूरी संभावना है। गेंदबाजी में टीम अपने दो शीर्ष स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। अगर टीम प्रबंधन तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला कर सकता है तो चाइनमैन कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है। 

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

तेज गेंदबाजी में टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के रूप में तीन विकल्प हैं। वहीं श्रीलंका बुरे दौर से गुजर रही है। टीम में कई बदलाव हुए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मात खाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी थी। तब दिनेश चांडीमल को कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन बुखार के कारण वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अनुभवी स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ टीम की कमान संभालेंगे। आगे क्लिक करके जानें टीमें (संभावित) : ►

 

बल्लेबाजी में टीम मैथ्यूज, कुशल मेंडिस पर निर्भर रहेगी। भारत के लिए हालांकि यह मैदान बहुत अच्छी खबर लेकर नहीं आया है। वह यहां अपने पिछले दो टेस्ट मैच हार चुका है और अब वह पूरी कोशिश करेगा की हार की हैट्रिक से बच सके। दूसरी ओर, श्रीलंका ने यहां चार लगातार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

टीमें (संभावित) : 
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद। 

श्रीलंका :- रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दानुशिका गुणथिलका, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विस्वा फर्नाडा, मलिंदा पुष्पाकुमारा, नुवान प्रदीप। 

Advertisement

TAGS
Advertisement