Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय कप्तान धोनी ने गेंदबाजों का किया बचाव

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन से मिली हार के बावजूद अपने गेंदबाजों

Advertisement
dhoni
dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 04:26 PM

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन से मिली हार के बावजूद अपने गेंदबाजों का बचाव किया है। वेस्टइंडीज ने भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए मलरेन सैमुअल्स के 126 रन की बदौलत छह विकेट पर 321 रन बनाये। धोनी ने हालांकि अपने गेंदबाजों पर ठीकरा फोड़ने से इनकार किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 04:26 PM

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह देखना होगा कि विकेट कैसा था। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इसमें ज्यादा टर्न नहनीं था। भुवनेश्वर को छोड़कर हमारे अधिकांश गेंदबाजों ने रन दिये लेकिन इस विकेट पर उन्हें 320 रन पर रोककर गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं डैथ ओवरों में गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। हमारे गेंदबाज डैथ ओवरों में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सही दिशा में गेंद डाली और कुल मिलाकर मैं गेंदबाजी से खुश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मैदान बड़े नहीं हैं लिहाजा 320.325 का स्कोर बहुत बड़ा नहीं था।’’

Trending

धोनी ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि साझेदारियों के अभाव और जल्दी विकेट गंवाने का असर प्रदर्शन पर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छी शुरूआत की जरूरत थी। हमने अच्छा आगाज किया लेकिन अजिंक्य रहाणे के रन आउट होने के बाद हम विकेट गंवाते चले गए।’’ धोनी ने कहा, ‘‘ 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यदि इस तरह लगातार विकेट गंवाते रहे तो बल्लेबाजों के लिये मुश्किल हो जाता है। हमने काफी जल्दी विकेट गंवाये जिससे साझेदारियां नहीं बन सकी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पहले मैच में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन से वह हैरान नहीं हैं। धोनी ने कहा, ‘‘ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उनके पास बेहतरीन वनडे टीम है और वे नौवे नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके पास पांच गेंदबाज और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement