Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, चेतन सकारिया समेत 5 नए चेहरों को मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।  सिलेक्टर्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 10, 2021 • 22:46 PM
Cricket Image for श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, चेतन सकारिया समेत 5 नए चेहरो
Cricket Image for श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, चेतन सकारिया समेत 5 नए चेहरो (Image Source: Twitter)
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। 

सिलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर मौका दिया है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल प्रमुख हैं। 

Trending


इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम, केकेआर के नीतीश राणा और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा गेंदबाज चेतन सकारिया को भी मौका मिला है। भुवनेश्नवर कुमार टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 16 और 18 जुलाई को होंगे। वनडे सीरीज के बाद 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैच होंगे।

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसलिए श्रीलंका दौरे पर धवन को कप्तान बनाया गया है। धवन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे,टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया 


नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।


Cricket Scorecard

Advertisement