अंडर-19 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
बीसीसीआई की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 लोगों की भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है। वहीं, चयनकर्ताओं ने एसीसी आयोजन से पहले 11-19
बीसीसीआई की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 लोगों की भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है।
वहीं, चयनकर्ताओं ने एसीसी आयोजन से पहले 11-19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में खेले जाने के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है। अगले साल जनवरी और फरवरी में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।
Trending
भारत अंडर-19 एशिया कप टीम: हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
एनसीए में शामिल होने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी : आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।