Advertisement

टी-20 एशिया कप में श्रीलंका को हराकर भारतीय महिलाएं फाइनल में पहुंची, इस महिला खिलाड़ी ने किया कमाल

बैंकॉक, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए एशियाई क्रिकेट परिषद के महिला टी-20 एशिया कप मैच में श्रीलंका को 52 रनों

Advertisement
Image for टी-20 एशिया कप : श्रीलंका को हराकर भारतीय महिलाएं फाइनल में (लीड-1)
Image for टी-20 एशिया कप : श्रीलंका को हराकर भारतीय महिलाएं फाइनल में (लीड-1) ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2016 • 06:52 PM

बैंकॉक, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए एशियाई क्रिकेट परिषद के महिला टी-20 एशिया कप मैच में श्रीलंका को 52 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2016 • 06:52 PM

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज (62) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ सभी ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए, जिसे श्रीलंका की टीम हासिल नहीं कर पाई और सभी विकेट गंवाकर केवल 69 रन ही बना सकी।

Trending

भारत के लिए मिताली के अलावा, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति ने 21-21 रनों का अहम योगदान दिया, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 रन ही बना सकीं। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी, चामारी अटापट्टु और श्रीपाली वीराकोड्डी ने एक-एक विकेट हासिल किए, जबकि भारतीय बल्लेबाज मिताली रन आउट हुईं।

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरीं श्रीलंका टीम के लिए डिलानी मानोडारा ने 20 और वीराकोड्डी ने 14 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकी और 69 रनों पर ही सिमट गईं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

भारत के लिए प्रीति बोस और एकता बिष्ट ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं। भारत के चार मैचों से आठ अंक हो गए हैं और वह छह टीमों की तालिका में टॉप पर है। फाइनल में लगातार चौथी जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है।

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

गुरुवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में थाईलैंड ने नेपाल को आठ विकेट से हरा दिया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 63 रन बनाए जबकि थाई महिलाओं ने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement