अंडर 19 वर्ल्ड कप: अदनित झांब की नाबाद शतकीय पारी, यूएसए ने 7 विकेट से जीता प्लेऑफ (Image Source: IANS)
यूएसए ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ-2 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 236 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। इस टीम को थियो रॉबिन्सन और ओली पिलिंगर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 9.2 ओवरों में 57 रन की साझेदारी की।
ओली पिलिंगर 23 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर रोरी ग्रांट बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 10 रन से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके।