भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहला महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड जीत लिया है। 115 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, इंडिया ने 13 ओवर से भी कम समय में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और पहला टाइटल अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विमेन इन ब्लू भारतीय तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही है।
इस मैच में इंडिया का दबदबा इतना था कि उनके विरोधी अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए। उसके बाद ये चेज़ भी भारत के लिए बहुत आसान था क्योंकि इंडिया ने 47 गेंद बाकी रहते सिर्फ 12.1 ओवर में टारगेट पार कर लिया। ये टी-20 टूर्नामेंट, जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और USA समेत छह टीमें शामिल थीं, 11 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ। बेंगलुरु में कुछ मैचों के बाद, नॉकआउट स्टेज कोलंबो, श्रीलंका में शिफ्ट हो गए।
India women team won blind world cup by beating Nepal with 7 wickets @BCCI @BCCIWomen @ImHarmanpreet pic.twitter.com/cTaEZ2X7zQ
— vipul kashyap (@kashyapvipul) November 23, 2025
कोलंबो में खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए भारत ने नेपाल को 20 ओवर में 114/5 रन पर रोक दिया। नेपाल ने 2.2 ओवर में कप्तान बिनीता पुन का विकेट गंवाया। बिनीता 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मीनाक्षी चौधरी ने सुषमा तमांग के साथ दूसरे विकेट के लिए 15 रन जोड़े। मीनाक्षी चौधरी टीम के खाते में 8 रन जोड़कर पवेलियन लौटीं। टीम ने 30 के स्कोर पर सुषमा (6) का विकेट भी गंवा दिया था। यहां से बिमला रानी ने सरिता घिमिरे के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। बिमला 26 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सरिता ने 38 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। भारत की तरफ से बी1 जमुना रानी टुडू और बी1 अनु कुमारी ने 1-1 विकेट हासिल किया।