Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से मल्टी फॉर्मेट सीरीज में टकराने को भारतीय महिला टीम तैयार, देखें आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें मंगलवार से यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के साथ ही मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस दौरान वनडे में अपने रिकॉर्ड विजयी अभियान को जारी

Advertisement
Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया से मल्टी फॉर्मेट सीरीज में टकराने को भारतीय महिला टीम तैयार, देखें आंक
Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया से मल्टी फॉर्मेट सीरीज में टकराने को भारतीय महिला टीम तैयार, देखें आंक (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 20, 2021 • 03:27 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें मंगलवार से यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के साथ ही मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस दौरान वनडे में अपने रिकॉर्ड विजयी अभियान को जारी रखने पर होगी जबकि कप्तान मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान को थाम कर सीरीज की शुरूआत सकारात्मक तरीके से करना चाहेगी।

IANS News
By IANS News
September 20, 2021 • 03:27 PM

भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार टीम को सेमीफाइनल में बाहर किया था।

Trending

इस हार के चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया अन्य क्रिकेट विश्व कप की प्रबल दावेदार के रूप में उभर रही है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे में सिर्फ एक हार मिली है। उन्होंने इस प्रारूप में अपने पिछले 24 मुकाबले जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हेली ने कहा, "खेले गए सभी खेलों में कुछ अद्भुत प्रदर्शन हुए हैं और बहुत सारे अजीब परिणाम हैं, इसलिए यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे पास प्रतिस्पर्धा का यह छोटा सा उत्साह है और थोड़ी सी प्रतिद्वंद्विता भारत के खिलाफ चल रही है।"

Advertisement

Read More

Advertisement