बेंगलुरू, 15 मार्च| पुरुष टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ मंगलवार को महिला वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हो रही है। भारतीय महिला टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है। टीम टी-20 में विजयी रथ पर सवार है और चाहेगी कि वह जीत के क्रम को वर्ल्ड कप में भी जारी रखे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी-20 श्रृंखला में 2-1 से मात दी थी। इसके बाद अपने घर में श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी।
भारत के इस प्रदर्शन को और घर में हो रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम को जीत का दावेदार भी माना जा रहा है। उसे हालांकि वर्ल्ड विजेता आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज टीम के हालिया प्रदर्शन से काफी खुश होंगी। टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पिछली दो श्रृंखलाओं में टीम के लिए काफी रन बटोरे थे जिसमें उन्हें थिरूषा कामिनी और मिताली का भरपूर साथ मिला था।