भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराया
मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से करारी शिकस्त दी। टेस्ट
मैसूर, 19 नवंबर (हि.स.) । मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से करारी शिकस्त दी। टेस्ट मैचों में भारतीय महिला टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है, जब टीम ने पारी के अंतर से टेस्ट में जीत दर्ज की है। इससे पहले, टीम को सबसे बड़ी जीत 10 विकेट के अंतर से मिली थी।
श्रीकांत दत्ता नरसिम्हा ग्राउंड पर हुए मुकाबले में इस ऐतिहासिक जीत की नायिका बनीं ओपनर तिरुष कामिनी और पूनम राउत। दोनों के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी 400/6 के स्कोर पर घोषित की थी। कामिनी ने 430 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौकों व 1 छक्के की मदद से 192 रन बनाए। पूनम ने 355 गेंदों में 18 चौकों से सजी 130 रन की पारी खेली।
Trending
400 रन के जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी खराब रही। उसकी पहली पारी कुल 234 रन पर सिमट गई और इंडिया को 166 रनों की बढ़त मिली। कप्तान मिग्नॉन डु प्रीज ने 102 रन बनाकर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। मिताली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का परफॉर्मेंस और भी खराब रहा। हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन गेंदबाजी (4/41) के आगे साउथ अफ्रीकी टीम की सेकंड इनिंग 132 रनों पर सिमट गई। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। बता दें कि हरमनप्रीत ने पहली पारी में 44 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील