भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जितवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की लोकप्रियता में भी काफी बढ़ौतरी देखने को मिली है और बच्चे से लेकर बूढ़ों तक की ज़ुबान पर उनका नाम है। इसी कड़ी में चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
हरमनप्रीत की अगुवाई में भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत कौर ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा और वो कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप का ताज पहनाया है।
दिलचस्प बात ये है कि हरमनप्रीत उन पांच अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेला। उन्होंने पहली बार 2009 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान स्कूल के सम्मान समारोह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हरमन का स्वागत काफी धूमधाम से किया जा रहा है और ढोल नगाड़ों की आवाज़ से पूरा चेन्नई गूंज उठता है। इस दौरान समारोह में छात्रों ने हरमन से कई सवाल भी किए और एक छात्र ने जब उनसे पूछा कि विराट कोहली और एमएस धोनी में उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक एमएस धोनी का नाम लिया और बताया कि उनकी शांत कप्तानी और टीम के प्रति समर्पण उन्हें बेहद प्रेरित करते हैं।
#WATCH | Tamil Nadu | Harmanpreet Kaur, the Captain of the Indian Women's Cricket Team, arrives at Velammal Nexus School in Chennai, where she will be felicitated for her remarkable achievement in winning the ICC Women’s Cricket World Cup 2025. pic.twitter.com/SnDJQYjtWu
— ANI (@ANI) November 13, 2025