‘इंडिया बी’ टीम को भी नहीं हरा पाएगी पाकिस्तान, सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के लिए म (Image Source: Twitter)
Sunil Gavaskar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद चौतरफा आलोचना का सामान करना पड़ रहा है। इस बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि पाक टीम के लिए एक कमजोर भारचीत टीम को हराना भी मुश्किल होगा।
रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, “ मुझे लगता है इंडिया की बी टीम भी इस पाकिस्तान टीम को हरा सकती है। सी टीम, मैं पक्का नहीं कह सकता। लेकिन पाकिस्तान अपनी मौजूदा फॉर्म में बी टीम को बहुत-बहुत मुश्किल से हरा पाएगी।”