Advertisement

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीएस लक्ष्मी होंगी पहली महिला मैच रेफरी

दुबई, 12 फरवरी | भारत की जीएस लक्ष्मी 21 फरवरी से आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में मैच रेफरी होंगी। लक्ष्मी इसके साथ ही किसी आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 12, 2020 • 19:43 PM
GS Lakshmi
GS Lakshmi (IANS)
Advertisement

दुबई, 12 फरवरी | भारत की जीएस लक्ष्मी 21 फरवरी से आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में मैच रेफरी होंगी। लक्ष्मी इसके साथ ही किसी आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन जाएंगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की। इसमें तीन मैच रेफरियों में लक्ष्मी अकेली महिला हैं। साथ ही 12 अंपायर भी हैं।

लक्ष्मी पर्थ के वाका स्टेडियम में 22 फरवरी को पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच होने वाले मैच में आधिकारिक मैच रेफरी होंगी।

Trending


आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में लक्ष्मी के अलावा अन्य महिला मैच अधिकारी लॉरेन एगेनबैग, किम कॉटन, क्लेयर पोलोसाक, स्यू रेडफर्न और जैकलीन विलियम्स हैं।

आईसीसी ने तीन मैच रेफरियों के अलावा लॉरेन एगेनबैग, किम कॉटन, क्लेरे पोलोसाक, सु रेडफर्न और जैकलीन विलियम्स भी शामिल हैं। विलियम्स शॉन जार्ज के साथ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को होने वाले मुकाबले में अंपायर होंगी।

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए मैच अधिकारी :

मैच रेफरी : स्टीव बर्नार्ड, क्रिस ब्रॉड, जीएस लक्ष्मी।

अंपायर : लॉरेन एगेनबैग, ग्रेगरी ब्रैथवेट, क्रिस ब्राउन, किम कॉटन, शॉन जार्ज, नितिन मेनन, क्लेयर पोलोसाक, एहसान रजा, स्यू रेडफर्न, लेंगटन रुसेरे, एलेक्स वार्फ और जैकलीन विलियम्स। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS GS Lakshmi