Shardul Thakur ने खेली 122 रन की पारी, बुमराह, अर्शदीप समेत स्टार गेंदबाजों पर बरसे
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन की दावेदारी पेश की है। शार्दुल ने इंडिया के खिलाफ हुए इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी...

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन की दावेदारी पेश की है। शार्दुल ने इंडिया के खिलाफ हुए इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों की पारी खेली। उनकी पारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के आक्रमण के खिलाफ आई।
इससे पहले शार्दुल ने इंडिया के लिए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था और केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर को परेशान किया।
बता दें कि सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली थी। शार्दुल दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे और तीसरे दिन के खेल के दौरान शतक पूरा किया। टीम मैनेजमेंट के सामने अब यह सिरदर्द है कि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल में से किसे चुना जाए।
शार्दुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उस सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला था और उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले थे। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक भी जड़ा था।
शार्दुल को मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
इंडिया और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच को टीम मैनेजमेंट ने तीसरे दिन के बीच में ही रद्द कर दिया। मैच सोमवार तक खेला जाना था, लेकिन इसे पहले ही खत्म कर दिया गया।
इंडिया की ओर से केएल राहुल और शुभमन गिल ने बल्ले से प्रभावित किया। दोनों ने अर्धशतक जमाए और इंडिया को 469 रन बनाने में मदद की। इंडिया ए के लिए सरफराज ने 76 गेंदों में 101 रन बनाए। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में भी एक विकेट आया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय टीम 17 जून को हेंडिंग्ले के लिए रवाना होगी, जहां 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच होगा।