ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन की दावेदारी पेश की है। शार्दुल ने इंडिया के खिलाफ हुए इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों की पारी खेली। उनकी पारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के आक्रमण के खिलाफ आई।
इससे पहले शार्दुल ने इंडिया के लिए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था और केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर को परेशान किया।
बता दें कि सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली थी। शार्दुल दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे और तीसरे दिन के खेल के दौरान शतक पूरा किया। टीम मैनेजमेंट के सामने अब यह सिरदर्द है कि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल में से किसे चुना जाए।