न्यजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में फिर से इस दिग्गज की हुई अनदोखी, केदार जाधव पर जताया भरोसा, जानिए पूर (twitter)
21 जनवरी। भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया। वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
NOTE- आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में कमाल करने वाले सूर्य कुमार यादव को एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने अनदोखी की है।
सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं शॉ पहली बार वनडे टीम में आए हैं।