IND vs AUS: हार के साथ टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड,टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में...
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। साल 2018 में विदेशी धरती पर ये टीम इंडिया की 7वीं हार है,जो कि एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम इससे पहले अपने देश के बाहर इतने टेस्ट मैच नहीं हारी थी।
Trending
इससे पहले भारतीय टीम साल 2014 में विदेशी धरती पर 6 टेस्ट मैच हारी थी। उस साल कोहली ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच में कप्तानी की थी।
बता दें कि 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट, इंग्लैंड में 4 चार टेस्ट औऱ अब ऑस्ट्रेलिया में एक हार का सामना करना पड़ा है।
This is India's seventh overseas defeat this year in Tests which is a record. The previous record was six in 2014.#AUSvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 18, 2018