T20 WC 2024 की चैंपियन भारतीय टीम ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कही दिल खुश कर देने वाली बात
दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बारबाडोस में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार घर पहुंच गई। नए टी20 वर्ल्ड चैंपियन तड़के सुबह नई दिल्ली पहुंचे और विजय परेड के लिए मुंबई रवाना होने से पहले गुरुवार, 4 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। पूरी भारतीय टीम नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें क्लिक कीं और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपना अनुभव साझा किया। क्रिकेटरों ने पीएम हाउस में उनकी मेजबानी के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
Trending
भारतीय टीम की विजय परेड भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मुंबई के मरीन ड्राइव पर निर्धारित थी, जोकी वानखेड़े स्टेडियम तक जानी थी उसमें देरी हो गई क्योंकि टीम थोड़ी देर से शहर में पहुंची। वहीं इस विक्ट्री परेड के रास्ते में फैंस भारी संख्या में पहुंच रहे है और जाम लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही टीम का विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा, उन्हें गर्मजोशी भरे अंदाज में वाटर कैनन से सलामी दी गई थी।
Honoured to have met our Prime Minister, Shri @narendramodi Sir, and shared our joy with him.
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) July 4, 2024
Thank you for hosting us so warmly; we were truly touched. pic.twitter.com/qxVqMduQWD