15 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। भारत ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच के तीसरे दिन का मैच बेहद रोमांचक रहा। पहले सत्र में भारत ने अपनी पहली पारी को पूरा करते हुए 367 रन बनाए और फिर मेहमान टीम 127 रनों पर आउट करके 72 रनों का लक्ष्य हासिल किया। भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इसके साथ ही भारत ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया की लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही दो बार अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS