Cricket Image for उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अब अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट (Image Source: Google)
अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त (Unmukt Chand) चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 28 साल के उनमुक्त ने शुक्रवार (13 अगस्त) को अपना ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया।
उनमुक्त ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने के चलते यह फैसला लिया है। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी रहे स्मित पटेल भी भारतीय क्रिकेट छोड़कर अमेरिका चले गए थे।
बता दें कि उनमुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में उन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
T1- On to the next innings of my life #JaiHind pic.twitter.com/fEEJ9xOdlt
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 13, 2021