ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने कहर बरपाते हुए 64 रन पर आठ विकेट लिए और भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे दिन गुरूवार को दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला। मैच का फैसला शुक्रवार को तीसरे दिन सुबह के सत्र में हो जाने की उम्मीद है।
भारत की दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा ही अकेले लड़ते हुए 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना पाए। श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 26 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल 15 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।
लियोन ने 23.3 ओवर की शानदार गेंदबाजी में 64 रन देकर आठ विकेट झटके और मैच में दस विकेट पूरे किये। लियोन ने करियर में दूसरी बार एक पारी में आठ विकेट लिए हैं और यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी को समेटा। इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया।