Advertisement

ट्राई सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स

मेलबर्न, 27 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज में टखने में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। विक्टोरिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को हेस्टिंग्स के

Advertisement
ट्राई सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स
ट्राई सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 27, 2016 • 06:13 PM

मेलबर्न, 27 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज में टखने में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। विक्टोरिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को हेस्टिंग्स के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 27, 2016 • 06:13 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल विज्ञान एवं खेल औषधि प्रबंधक एलेक्स कुंटोरिस ने कहा है कि हेस्टिंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लौटने के बाद उनकी हड्डी में लगी चोट को दूर करने के लिए सर्जरी कराना जरूरी हो गया है। 

Trending

हेस्टिंग्स को 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बुधवार को कुंटोरिस के हवाले से लिखा, "आईपीएल में हेस्टिंग्स को बाएं टखने में दर्द महसूस हुआ था। स्वदेश लौटने के बाद उनका स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि उनकी हड्डी में चोट है।" 

उन्होंने कहा, "जॉन की सप्ताहांत में सर्जरी की गई। उन्हें आराम की जरूरत है। सर्जरी के बाद वह फिर से गेंदबाजी करेंगे।

Advertisement

TAGS
Advertisement