ट्राई सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ()
मेलबर्न, 27 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज में टखने में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। विक्टोरिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को हेस्टिंग्स के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल विज्ञान एवं खेल औषधि प्रबंधक एलेक्स कुंटोरिस ने कहा है कि हेस्टिंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लौटने के बाद उनकी हड्डी में लगी चोट को दूर करने के लिए सर्जरी कराना जरूरी हो गया है।
हेस्टिंग्स को 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी।