Image of Criket PCB CEO Wasim Khan (PCB CEO Wasim Khan (Image Source: Google))
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पीसीबी) वसीम खान ने कहा है कि अगले साल भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकता है। कोविड के कारण आईसीसी ने अगस्त में इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित कर दिया।
आईसीसी ने हालांकि 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को भारत में ही बनाए रखने का फैसला किया है। यह विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेटबाज को दिए गए इंटरव्यू में खान ने कहा कि भारत में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों के कारण स्वास्थ संकट है जिसके कारण आईसीसी इस विश्व कप को भारत से यूएई में स्थानांतरित कर सकती है।