बाबर की कमजोरी पर भड़क गए इंज़माम, बोले नंबर 1 खिलाड़ी हो तो मैच फिनिश करना सीखो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़(Inzamam-ul-Haq) बाबर आज़म(Babar Azam) पर काफी गुस्सा नज़र आ रहे हैं। कराची किंग्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में अब तक कोई भी मैच जीतने में नाकाम साबित हुई हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़(Inzamam-ul-Haq) बाबर आज़म(Babar Azam) पर काफी गुस्सा नज़र आ रहे हैं। कराची किंग्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में अब तक कोई भी मैच जीतने में नाकाम साबित हुई हैं, जिसका बड़ा कारण हैं मैच को फिनिश ना कर पाना। अब इंज़माम ने इसी बात के लिए बाबर आज़म का लताड़ा है।
इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का मानना कि अगर आप वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी हो तो आपको रन बनाने के साथ-साथ मैच को खत्म करना भी आना चाहिए, जिसमें बाबर आज़म बिल्कुल नाकाम साबित हुए हैं। हालांकि पिछले मैच में बाबर ने 63 बॉल का सामना करते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम 174 का स्कोर प्राप्त करने में नाकाम रही थी। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम को मैच फिनिश करना सीखना होगा।
Trending
इंज़माम ने बाबर आज़म को टारगेट करते हुए एक लोकल टीवी चैनल से कहा 'अगर आप दुनिया के नंबर एक क्रिकेट खिलाड़ी हो और 20 ओवरों तक विकेट पर खड़े रहते हैं तो आपको मैच खत्म करना चाहिए वरना बिना पूरे ओवर खेले आउट हो जाना चाहिए।' उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'मैचों को खत्म करने की क्षमता उनमें होनी ही चाहिए क्योंकि यहीं एक महान खिलाड़ी होने का पहला संकेत हैं। बाबर आज़म को इस पर विचार करना चाहिए।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि कराची किंग्स की टीम टूर्नामेंट में अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी मैच में उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल पर बाबर की टीम सबसे नीचे पायदान पर हैं और उनका नेट रन रेट भी (-0.881) काफी खराब हैं। पॉइंट्स टेबल पर रिज़वाल की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान की टीम सभी मैच जीतकर टॉप पर है।