आईपीएल 2016 : लखनऊ, गुड़गांव, सोलापुर, वारंगल में फैन पार्क का आयोजन
नई दिल्ली, 5 मई | भारत के कई शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फैन पार्क के सफल आयोजन के बाद लखनऊ, गुड़गांव, सोलापुर और वारंगल में भी इस सप्ताह फैन पार्क का आयोजन होगा। इन शहरों में शनिवार को
नई दिल्ली, 5 मई | भारत के कई शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फैन पार्क के सफल आयोजन के बाद लखनऊ, गुड़गांव, सोलापुर और वारंगल में भी इस सप्ताह फैन पार्क का आयोजन होगा। इन शहरों में शनिवार को इस अनोखी पहल के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स तथा किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले दिखाए जाएंगे। वहीं, रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात लॉयन्स के मुकाबले दिखाए जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, "अभी तक करीब 10,000 प्रशंसकों ने आईपीएल फैन पार्क पहल के जरिए वीवो आईपीएल के मुकाबले देखे हैं। बिलासपुर, मेरठ, बरोदा, अमृतसर, कांगड़ा, नादियाद, सहारनपुर, भोपाल, देहरादून, सूरत, इलाहाबाद, ग्वालियर, पानीपत, नासिक और हुबली में इस पहल के आयोजन के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई।"
देश में फैन पार्क का आयोजन कुछ चुने हुए इलाकों और स्टेडियमों में ही हुआ है। इस के माध्यम से प्रशंसकों को आईपीएल मैचों को स्टेडियमों में देखने जैसा अनुभव कराने की कोशिश की गई है।
Trending