महेंद्र सिंह धोनी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को कामयाबी की बुलंदियों तक ले जाने वाले कप्तान रहे हों लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएसके अकेली वो टीम नहीं है जिसकी धोनी ने कप्तानी की है। 2016 और 2017 में, जब सीएसके को दो साल के लिए बैन किया गया था, तब धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी कमान संभाली थी।
आईपीएल 2016 संस्करण में माही ने पुणे की टीम का नेतृत्व किया था और तब उनकी टीम में श्रीलंका के खतरनाक ऑलराउंडर थिसारा परेरा भी शामिल थे और अब परेरा ने धोनी और उनके बीच हुए एक रोचक किस्से का खुलासा किया है। परेरा ने धोनी के साथ उस साझेदारी को याद किया जब पुणे ने एक समय 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
परेरा ने News9 को कहानी सुनाते हुए कहा, “मुझे 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए एमएस धोनी के साथ एक विशेष घटना याद है, और यहीं मुझे लगा कि धोनी मेरे भाई की तरह हैं। एक मैच में हम 35-5 थे और मैं बल्लेबाजी करने उतरा। एमएस नॉन-स्ट्राइकर थे। वो मेरे पास आया और कहा, 'हाय, टीपी (थिसारा परेरा)। चलो बस नॉर्मल बैटिंग करना'। मैंने अपनी पहली गेंद पर डिफेंस किया और वो पिच पर नॉक करते हुए मेरे पास आया और कहा, - 'अरे, टीपी। तुम क्या कर रहे हो?'