Aakash Chopra and RCB (Aakash Chopra and RCB)
मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में कहा है कि यह टीम टूर्नामेंट में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसके बावजूद कप्तान कोहली टीम के एक या दो बदलाव करते रहते है।
21 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स वाले मैच से पहले उन्होंने कहा है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को बाहर नहीं करना चाहिए था और उनको इस बदलाव को लेकर कोई जरुरत नहीं थी।
आकाश चोपड़ा ने कहा, "आरसीबी की टीम जरूरत ना होने पर टीम में बदलाव कर रही है। मैं इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ की आपने शिवम दुबे को मैच से बाहर बिठाया, उन्हें खेलाना चाहिए। यहां तक की सिराज को भी प्लेयिंग इलेवन से बाहर नहीं निकालना चाहिए था।"