Lungi Ngidi (Lungi Ngidi)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 अभी तक बहुत ही खराब रहा है। पहले टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस टी-20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया और अब इस टीम को शुरुआत के कुछ मैचों में लगातार हार मिली है जिसके बाद अब इनके प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा कठिन हो गया है।
अब इस टीम को लेकर एक और बड़ी खबर ये आ रही है की इस टीम के मैनेजमेंट से कुछ खिलाड़ी खुश नहीं है। चेन्नई की टीम में खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर के एक पोस्ट से कुछ ऐसा संकेत दिया है जिससे यह झलक रहा है की धोनी की टीम में वाकई सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
एंगिडी ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा," ये लोग मेरे बारे में बहुत बुरी बातें सोच रहे है। "
There’s a lot of bad things that they wishing on me.
— Lungi Ngidi (ung’bukani wena) (@NgidiLungi) October 8, 2020
