IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का अबतक का सफर काफी शानदार रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने 11 मैचों में 7 जीत दर्ज की है। सीएसके (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति विराट कोहली को चियर करने दुबई स्टेडियम पहुंची थीं। अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
मैच के दौरान अनुष्का शर्मा रेड-ऑरेंज शेड की मैटर्निटी मिडी ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। इस ड्रेस में अनुष्का बला की खूबसूरत लग रही थीं। अक्सर सेलेब्स मंहगी ड्रेस पहने हुए नजर आते हैं लेकिन अनुष्का शर्मा के इस ड्रेस की कीमत जानकर आपको निश्चित तौर पर हैरानी होगी। एक वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार अनुष्का शर्मा द्वारा पहनी गई ड्रेस की कीमत मात्र 2500 रुपए है।
अनुष्का शर्मी की ड्रेस की कीमत जानकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, 'पैसे खर्चने से स्टाइल नहीं आता। गॉर्जियस।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस। स्वीट औऱ सोबर।'
