आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर के महीने में खेलने की बात चल रही है। हालांकि अगर यह टूर्नामेंट दोबारा शुरू होता है तो शायद इसके रोमांच में थोड़ी कमी हो जाए। कारण है कि कई टीमों के कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। आईपीएल के दूसरे फेज के दौरान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों के अपने इंटरनेशनल मैच होने वाले है जिसकी वजह से इन देशों के कई खिलाड़ी आईपीएल-14 के दूसरे हाफ से दूर रहेंगे।
एक नजर डालते हैं उन बड़े विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट पर जो शायद आईपीएल 2021 के फेज 2 का हिस्सा नहीं होंगे।
जोस बटलर - राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2021 के 7 मैचों में 254 रन बनाए थे। वो टीम के लिए बेहद जरूरी है लेकिन घरेलू सीरीज की वजह से अगर वो नहीं आ पाते है तो यह संजू सैमसन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय होगा।