IPL 2021 AB de Villiers gifts a special jersey to Virat Kohli after the RCB skipper’s milestone matc (Image Source: Google)
आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में भले ही आरसीबी को हार मिली लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी ऐतिहासिक रहा।
वो इस मैच में मैदान पर उतरते ही आईपीएल के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
इस मौके को टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली के लिए और भी खास बनाया। उन्होंने कोहली को एक जर्सी दी जिस पर विराट लिखा था और साथ ही इसका नंबर '200' था क्योंकि कोहली ने अपना 200वां मैच खेला था।