IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने आईपीएल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। एबी डी विलियर्स अपने परिवार को लेकर काफी इमोशनल हैं और इसकी एक झलक हमें हाल ही में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान देखने को मिली।
एबी डी विलियर्स की पत्नी और बच्चे लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच डी विलियर्स और उनके परिवार से जुड़ा इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वायरल हो रहे वीडियों में स्टैंड में बैठीं डी विलियर्स की पत्नी और उनके बच्चे डी विलियर्स की झलक पाने के लिए हाथ हिलाते हैं।
एबी डी विलियर्स जो विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं जब वह बड़ी स्क्रीन पर अपने बच्चों और पत्नी को देखते हैं तो वह थोडा रुककर उन्हें हाय करते हैं। डी विलियर्स जैसे ही अपनी पत्नी और बच्चों को इशारा करते हैं वैसे ही उनके परिवार के चेहरे पर खुशी आ जाती है। इस पल को देखकर डी विलियर्स भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखे छलक उठती हैं।