IPL 2021: Andre Russell reacts to Shah Rukh Khan's tweet and KKR's choke against Mumbai Indians (Image Source: Google)
आईपीएल के पांचवें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को एक करीबी मुकाबलें में 10 रनों से हरा दिया।
यह मैच एक समय पूरी तरह केकेआर के हाथों में था लेकिन अचानक से टीम के बल्लेबाजी ढ़ह गई और मैच मुंबई की झोली में चला गया।
इसके बाद टीम के मालिक शाहरूख खान ने एक ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों पर थोड़ी नाराजगी दिखाई और कहा कि वो टीम की तरफ से पूरे फैंस से माफी मांगते है।