आईपीएल 2021: आंद्रे रसल ने बनाए 5 गेंदों पर 5 रन, यूजर बोला-'शाहिद अफरीदी का वेस्टइंडीज वर्जन'
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है।
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। रसल ने हैदराबाद के खिलाफ 5 गेंदों का सामना किया और महज 5 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए।
आंद्रे रसल इस लचर प्रदर्शन के बाद ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आंद्रे रसल को बेन कटिंग के साथ रिप्लेस करने का समय आ गया है। वह बड़ी हिट मारने में सक्षम हैं इसके अलावा उन्हें कम चोट का भी खतरा है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आंद्रे रसेल और कुछ नहीं बल्कि यूसुफ पठान / शाहिद अफरीदी का वेस्टइंडीज वर्जन हैं। कोई स्किल नहीं बस हर गेंद पर बल्ला चलाते हैं।'
Trending
Time to replace Andre Russell with Ben Cutting, offers big hits but doesnot have too much of weakness to target & is less injury prone. #KKRvSRH #SRHvKKR #IPL2021
— Cannot be Blank (@Humour_Hunter) April 11, 2021
Andre Russell is nothing but West Indian version of Yousuf Pathan/ Shahid Afridi..
— BeardedDragon (@yashasva) April 11, 2021
No skills just senseless throwing of bat on every ball..#SRHvsKKR #SRHvKKR #IPL2021
Andre Russell is more useless than the partial lockdown and night curfew. #SRHvKKR
—mi Gangawane(@ohhh_mii) April 11, 2021
Rashid Khan to Andre Russell : #SRHvKKR pic.twitter.com/AjJBW9YVwU
— Danish (@Danismmmm) April 11, 2021
आंद्रे रसल की फॉर्म निश्चित ही केकेआर के लिए चिंता का विषय है। केकेआर चाहेगी की अपकमिंग मैच में रसल अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए कुछ काम करें। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राना और राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर पर 187 रन बनाए थे। वहीं हैदराबाद के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए थे।