IPL 2021 Auction: 3 players RCB must target (Pic Credit- Google)
आईपीएल 2021 से पहले होने वाली नीलामी में महज कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से मनपसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली होगी। हर बार के आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले यह सवाल जरूर होता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम इस बार किस तरह का खेल दिखाएगी?
पिछले कई बार से टीम की शुरूआत टूर्नामेंट में अच्छे से हुई है लेकिन आगे चलकर खिलाड़ियों का सही संयोजन और तालमेल ना बन पाने से टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
18 फरवरी को होने वाली नीलामी में आरसीबी की कोशिश ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने पर जरूर होगी जो टीम अच्छा कर दें।
ऐसे में आइये एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिसे कोहली की टीम इस नीलामी में अपने खेमे में शामिल कर सकती है।


