IPL 2021 Auction: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2021 नीलामी में 1114 क्रिकेटरों में से कुल 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिन्हें आठ फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में श्रीसंत का नाम शामिल नहीं है।
एस श्रीसंत ने आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह आईपीएल 2021 में जोरदार वापसी करेंगे। एस श्रीसंत ने आईपीएल नीलामी से बाहर होने पर इंस्टाग्राम लाइव पर आकर रिएक्ट भी किया था और कहा था कि वो हार नहीं मानने वाले हैं और अंतिम सांस तक कोशिश करते रहेंगे।
हालांकि श्रीसंत काफी दुखी हैं और इस बात के संकेत हमें उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो से मिले हैं। श्रीसंत जहां लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुदको दिलासा देने के लिए मोटिवेशनल गाने सुनते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रोती सूरत में 'स्वदेश फिल्म' का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीसंत के इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं और ट्वीट कर गेंदबाज को मोटिवेट कर रहे हैं।
#godsplan #cricket #family #love pic.twitter.com/scYSg51Uzt
— Sreesanth (@sreesanth36) February 12, 2021