आईपीएल के 14वें सीजन से पहले होने वाली नीलामी के सभी टीमों ने कमर कस लिए है। जिन टीमों ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उन्होंने अपने टीम में बदलाव किए और अपने जरूरत के हिसाब से टीम में खिलाड़ियों को रिटेन किया और छोड़ा है।
इसी बीच 18 फरवरी को होनी वाली नीलामी से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
गंभीर ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में बतौर कमेंनटेटेर लंच ब्रेक में कहा कि हो सकता है कि आगामी आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी की मौनेजमेंट अपने खेमे में शामिल कर ले। गंभीर ने कहा कि मैक्सवेल बतौर बल्लेबाज कोहली की टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।