IPL में 8 साल बाद किसी कप्तान के साथ हुई ये अनहोनी, 2013 में गौतम गंभीर बने थे शिकार
आईपीएल के 18वें मुकाबले में केकेआर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए है। हालांकि कोलकाता की
आईपीएल के 18वें मुकाबले में केकेआर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए है।
हालांकि कोलकाता की पारी बिल्कुल साधारण दिखी और टीम को एक-एक रन के लिए तरसना पड़ा। इस दौरान टीम के दो बल्लेबाज इयोन मोर्गन और शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
Trending
इसी के साथ मोर्गन ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वो आईपीएल इतिहास में ऐसे दूसरे कप्तान बने जो बिना एक भी गेंद खेले पेविलयन लौट गए। मोर्गन पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन लेने के प्रयास में भागे जिसके बाद क्रिस मॉरिस ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर भी साल 2013 में बतौर कप्तान बिना एक गेंद का सामना किए आउट हो गए थे। दिलचस्प बात यह है कि गंभीर तब केकेआर के ही कप्तान थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके साथ यह घटना हुई थी।