IPL 2021: मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2021 में शानदार समय गुजरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबले में अपने अंतिम ओवर में सिराज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। मोहम्मद सिराज ने 18वें ओवर में खतरनाक सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक को आउट कर बैंगलोर की टीम को मैच में जिंदा रखा था।
सिराज ने नारायण को क्लीन बोल्ड किया वहीं दिनेश कार्तिक सिराज की इनस्विंगर गेंद को कट करने के चक्कर में विकेट के पीछे केएस भरत द्वारा लपके गए। दिनेश कार्तिक सिराज की लाइन को ठीक से पढ़ने में विफल रहे थे। हालांकि, इस दौरान मैदान पर ड्रामा देखने को मिला केएस भरत ने कैच लपका है या नहीं इसको लेकर ऑन-फील्ड अंपायर कंफ्यूज थे।
ऑन-फील्ड अंपायरों ने थर्ड अंपायर को इस फैसले को देने के लिए कहा। कैच को अलग-अलग एंगल से देखने पर करीब 5 मिनट बाद थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने बल्लेबाज को आउट दिया। हालांकि, इन सबसे पहले अंपायर के आउट देने का इंतजार किए बिना ही दिनेश कार्तिक पवेलियन की ओर चल पड़े थे।
#dineshkartik pic.twitter.com/5pSGZGIWdD
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 12, 2021