Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंची

ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया। आठ मैच में छठी जीत के साथ चेन्नई की

Advertisement
IPL 2021 Match Result Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 20 runs
IPL 2021 Match Result Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 20 runs (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2021 • 11:35 PM

ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) रन की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। इसके साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई। यह आठवें मैच में चेन्नई की छठी जीत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2021 • 11:35 PM

देखें स्कोरकार्ड 

Trending

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरव तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चहर ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने अपने चार विकेट महज 58 गवां दिए। इसके बाद तिवारी ने सधी हुई पारी खेल टीम को मुसीबत से निकालने की कोशिश की, हालांकि वह सफल नहीं हो सके। मुंबई की पारी में तिवारी के अलावा क्विंटन डी कॉक ने 17, अनमोलप्रीत सिंह ने 16, कप्तान कीरोना पोलार्ड ने 15, ईशान किशन ने 11, क्रुणाल पांड्या ने चार, सूर्यकुमार यादव ने तीन और एडम मिलने ने 15 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले सीएके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पर सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को संतोष जनक स्कोर तक पहुंचाया।

गायकवाड़ के अलावा ब्रावो ने धुआंधार पारी खेलते हुए महज आठ गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, सुरैश रैना ने चार और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और एडम मिलने को दो-दो विकेट मिले।

Advertisement

Advertisement