IPL 2021 MS Dhoni became 1st player to do captaincy in 200 IPL Matches (Image Source: Google)
आईपीएल के 47वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। यह मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां चेन्नई की टीम इस मुकाबले को जीतकर खुद को और भी मजबूत बनाना चाहेगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के दिमाग में जरूरी 2 अंक लेने का विचार होगा।
इस दौरान जब सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए उतरे तब उन्होंने आईपीएल में 200 मैचों में कप्तानी करने का कारनामा किया। साल 2008 से लेकर अभी तक यह धोनी का बतौर कप्तान 200 वां मैच है। धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है।
इतने सालों में धोनी ने मुख्य रूप से चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भारतीय टीम और आईपीएल में ही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी की है।