आईपीएल 2021 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ के लिए 4 टीमों का फैसला हो गया है। पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स, तीसरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथी कोलकाता नाइट राइडर्स।
अगरे टूर्नामेंट के अगले और बेहद रोमांचक पड़ाव की बात करे तो आईपीएल टाइटल के लिए पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना होगा रविवार को दुबई के मैदान पर होगा। इस दौरान जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
इसके बाद सोमवार(12 अक्टूबर) को एलिमिनेटर खेला जाएगा जहां आरसीबी और केकेआर की टीम एक दूसरे के सामने होंगी। यहां जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम को क्वालीफायर वन की हारी हुई टीम से खेलने का मौका मिलेगा। मतलब क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर वन की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर वन की विजेता एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच के विजेता फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।