दिल्ली से चेन्नई और आरसीबी से केकेआर का कब होगा टकराव, देखें IPL 2021 का प्लेऑफ शेड्यूल
आईपीएल 2021 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ के लिए 4 टीमों का फैसला हो गया है। पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स, तीसरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथी कोलकाता नाइट राइडर्स। अगरे टूर्नामेंट
आईपीएल 2021 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ के लिए 4 टीमों का फैसला हो गया है। पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स, तीसरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथी कोलकाता नाइट राइडर्स।
अगरे टूर्नामेंट के अगले और बेहद रोमांचक पड़ाव की बात करे तो आईपीएल टाइटल के लिए पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना होगा रविवार को दुबई के मैदान पर होगा। इस दौरान जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
Trending
इसके बाद सोमवार(12 अक्टूबर) को एलिमिनेटर खेला जाएगा जहां आरसीबी और केकेआर की टीम एक दूसरे के सामने होंगी। यहां जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम को क्वालीफायर वन की हारी हुई टीम से खेलने का मौका मिलेगा। मतलब क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर वन की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर वन की विजेता एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच के विजेता फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
आईपीएल 2021 प्लेऑफ शेड्यूल (IPL 2021 Playoff Schedule)
क्वालीफायर 1- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, रविवार - 10 अक्टूबर
एलिमिनेटर - आरसीबी बनाम केकेआर, सोमवार - 11 अक्टूबर
क्वालीफायर 2- क्वालीफायर 1 की हारी हुई टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता, बुधवार- 13 अक्टूबर
आईपीएल फाइनल - क्वालीफायर 1 की विजेता बनाम क्वालीफायर 1 की विजेता, शुक्रवार - 15 अक्टूबर
सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। टॉस 7 बजे किया जाएगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि इन चार टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। दूसरी तरफ केकेआर 2 बार आईपीएल चैंपियन बनी है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी चैंपियन बनना बाकी है।