IPL 2021 Punjab Kings set a target of 222 runs against Rajasthan Royals (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के कमाल से केएल राहुल की टीम ने 222 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल ले सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा दीपक हुड्डा और क्रिस गेल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
क्रिस गेल ने 28 गेदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी बल्लेबाजी का अदभुत कला का दिखाते हुए मात्र 28 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली।
टीम के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस मॉरिस के खाते में दो विकेट तो वहीं रियान पराग एक विकेट चटकाने में कामयाब रहें।