IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2021 में अपने काम से फैंस का दिल जीत रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ जब रोहित पहले मैच में जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब उन्होंने राइनो को बचाने की बात कही थी और उनके जूते पर 'Save the Rhinos' लिखा था।
वहीं दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ भी रोहित के जूतों में एक खास संदेश छिपा था। रोहित ने अपने जूते को कैनवास के रूप में उपयोग करना जारी रखा है। इस बार रोहित के जूतों पर PLASTIC FREE OCEAN लिखा था। मतलब उन्होंने इस बार खास संदेश में प्लास्टिक मुक्त महासागर की बात कही है।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दूसरा कारण जो मेरे दिल के बेहद करीब है। यह दिल पर गहरा लगता है। यह शत-प्रतिशत हमारे नियंत्रण में है। जब मैं मैदान पर जाता हूं और मुझे जो अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं। मैं चाहता हूं कि आप लोग इस नेक काम में मेरे साथ चलें। आइए हम अपने महासागरों को फिर से स्वस्थ करें।'