IPL 2021: टॉस के बाद संजू सैमसन ने इस कारण 'सिक्का' रखा जेब में, रेफरी ने जताई आपत्ति
आईपीएल के चौथे मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में पहली बार किसी टीम की कमान थी। यह पल इस खिलाड़ी के लिए
आईपीएल के चौथे मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में पहली बार किसी टीम की कमान थी। यह पल इस खिलाड़ी के लिए बेहद खास रहा और टॉस के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिससे यह मैच उनके लिए और भी यादगार बन गया।
इस मजेदार घटना के बारे में बताते हुए संजू सैमसन ने कहा कि वो टॉस के बाद उस सिक्के को अपने साथ रखना चाहते थे लेकिन मैच रेफरी मनु नय्यर ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।
Trending
सैमसन ने कहा," सिक्का बेहद अच्छा दिख रहा था इसलिए मैनें उसे पॉकेट में रख लिया। मैनें रेफरी से पूछा कि क्या मैं इसे रख सकता हूं लेकिन उन्होंने ना में जवाब दिया।"
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 22 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में संजू सैमसन की टीम 217 रन ही बना सकी। इस मैच में कप्तान सैमसन ने 63 गेदों में 199 रनों की धमाकेदार पारी खेली।