Video: चेतन सकारिया बने सुपरमैन, हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब ने 4 रन से मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपनी
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब ने 4 रन से मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता वहीं फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा किया जिसके बाद यूजर्स उन्हें फ्लाइंग सकारिया कह रहे हैं।
हुआ यूं कि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शॉर्ट खेला। शॉट काफी अच्छा था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेतन सकारिया ने डाइव मारकर हवा में उड़ते हुए सुपरमैन की तरह कैच लपक लिया।
Trending
Flying sakariya wat a catch #RRvPBKS pic.twitter.com/WJvVePdzUW
— Ajay Rajput (@Ajrajput008) April 12, 2021
चेतन सकारिया के हैरतअंगेज कैच को देखकर यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सकारिया के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो चेतन सकारिया ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट भी लेने में कामयाबी पाई थी।
Superman Sakariya #RRvPBKS #IPL2021
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) April 12, 2021
बता दें कि पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 91 रनों की पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। संजू सैमसन के 119 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी और मुकाबले को 4 रनों से हार गई थी।