Advertisement

Video: चेतन सकारिया बने सुपरमैन, हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब ने 4 रन से मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपनी

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 13, 2021 • 12:01 PM
Cricket Image for Ipl 2021 Sensational Catch By Rajasthan Royals Player Chetan Sakariya
Cricket Image for Ipl 2021 Sensational Catch By Rajasthan Royals Player Chetan Sakariya (Image Source: Twitter)
Advertisement

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब ने 4 रन से मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता वहीं फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा किया जिसके बाद यूजर्स उन्हें फ्लाइंग सकारिया कह रहे हैं। 

हुआ यूं कि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शॉर्ट खेला। शॉट काफी अच्छा था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेतन सकारिया ने डाइव मारकर हवा में उड़ते हुए सुपरमैन की तरह कैच लपक लिया।

Trending


चेतन सकारिया के हैरतअंगेज कैच को देखकर यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सकारिया के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो चेतन सकारिया ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट भी लेने में कामयाबी पाई थी।

बता दें कि पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 91 रनों की पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।  संजू सैमसन के 119 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी और मुकाबले को 4 रनों से हार गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement