VIDEO: 21 साल के उमरान बने सीजन के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज, 150 kph से पार गया कांटा
Umran Malik IPL 2021: उमरान मलिक जिनके बारे में अब तक बहुत कम पता था उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदो से पहले ही मैच में खुदका नाम बना लिया है। उमरान मलिक ने अपने स्पेल की शुरुआत में ही सभी
Umran Malik IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक नेट गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक को आईपीएल 2021 के यूएई चरण में अपने साथ शामिल किया था। टी नटराजन के कोविड का शिकार होने के बाद उन्हें मुख्य दल में शामिल किया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के 21 साल के तेज गेंदबाज को मौका मिला।
उमरान मलिक जिनके बारे में अब तक बहुत कम पता था उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदो से पहले ही मैच में खुदका नाम बना लिया है। उमरान मलिक ने अपने स्पेल की शुरुआत में ही सभी को प्रभावित किया। आईपीएल 2021 में अपने पहले ही ओवर से अपनी तेज गति से मलिक ने दहशत फैला दी।
Trending
पहले ओवर में उमरान की हर छह गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की थी। इसी ओवर में उन्होंने 150.06 किलोमीटर प्रति घंटे का आंकड़ा भी छुआ। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद फेंकते ही उमरान आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल 2021 में इससे पहले भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 147.68 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद फेंकी थी।
#UmranMalik pic.twitter.com/g411fv3g1B
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 3, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे हैदराबाद की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने 26 और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 25 रनों की पारी खेली। केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए।