IPL 2021: अभ्यास मैच में SRH के विजय शंकर ने खेली 95 रनों की तूफानी पारी, मैदान पर की चौकों- छक्कों की बारिश
आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आपस में ही एक अभ्यास मैच खेला। यह मैच मनीष इलेवन और बेयरेस्टो के बीच खेला गया जिसमें मनीष पांडे की टीम ने
आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आपस में ही एक अभ्यास मैच खेला।
यह मैच मनीष इलेवन और बेयरेस्टो के बीच खेला गया जिसमें मनीष पांडे की टीम ने बाजी मारी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली। इस दौरान विजय शंकर के बल्ले से 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। विजय शंकर के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 30 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाने का कारनामा किया।
Trending
बेयरेस्टो की टीम की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ मोहम्मद नबी ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरेस्टोव इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 138 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 32 रन दूर रह गई। टीम के लिए नबी ने 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। नबी ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए।
इसके अलावा कप्तान बेयरेस्टो ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मनीष पांडे की टीम की ओर से मुजीबुर्रहमान ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं बासिल थंपी ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।