IPL 2021 Suryakumar yadav and Rohit Sharma pair will score more runs than Kohli and Maxwell (Image Source: Google)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मशूहर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और उनके टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।
आकाश ने कहा है कि आईपीएल 2021 के पहले मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी से ज्यादा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई की यह जोड़ी आरसीबी की जोड़ी पर कहीं ना कहीं भारी पड़ेगी।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा," सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मी की जोड़ी कहीं ना कहीं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी से ज्यादा रन बनाएगी। लेकिन ऐसा भी हो सकता है की कोहली अकेले ही रोहित और यादव से ज्यादा रन बना ले।"