IPL 2021 - Top 5 most economical bowler in IPL 2021 till match 29th (Image Source: Google)
बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।
हालांकि अभी तक इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए थे और ऐसे में एक नजर डालते है उन टॉप-5 गेंदबाजों के नाम पर जिनकी इकॉनमी सबसे कम रही है।
इमरान ताहिर - चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले 42 वर्षीय साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने हालांकि केवल एक मैच खेला लेकिन अपने 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 4.00 की इकॉनमी से कुल 16 रन खर्च किए। इस दौरान उनका बेस्ट 16 रन देकर 2 विकेट रहा।